जिला पदाधिकारी बेतिया के द्वारा भारत के राष्ट्रपति को किसान तथा मजदूरों का ज्ञापन

जिला पदाधिकारी बेतिया के द्वारा भारत के राष्ट्रपति को किसान तथा मजदूरों का ज्ञापन


जे टी न्यूज़, बेतिया : अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ के राष्ट्रीय वित्त सचिव प्रभुराज नारायण राव के नेतृत्व में बिहार राज्य किसान सभा अजय भवन के जिला सचिव राधामोहन यादव,बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकारिणी सदस्य चांदसी प्रसाद यादव,खेमग्रा के सुरेन्द्र चौधरी,सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव की 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल अपर समाहर्ता से मिल कर ज्ञापन दिया तथा मांग किया गया कि:–
1.मजदूर वर्ग के जनतांत्रिक अधिकारों को छीनने वाली काला कानून 4 श्रम संहिता को वापस लिया जाए।
2.एम एस पी को कानूनी दर्जा दिया जाय।
3.सभी किसानों को कृषि कर्ज से मुक्त किया जाए।
4.नई बिजली नीति को वापस लिया जाए तथा स्मार्ट मीटर को समाप्त किया जाए।
5.पश्चिम चम्पारण जिला में जल जमाव से गन्ना और धान का हुए भारी नुकसान का हर्जाना दिया जाए।
6.मनरेगा में 2 सौ दिन काम तथा 7 सौ रुपए दैनिक मजदूरी दिया जाए।
8.गन्ना का मूल्य 5 सौ रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए।9.गोरखपुर सिलीगुड़ी सिक्स लेन एक्सप्रेसवे पर रोक लगाया जाए।
10.पर्चाधारियो को जमीन पर कब्जा दिया जाए।
11.सभी भूमिहीनों को 10 डिसमिल आवासीय जमीन दिया जाए।
12.बेतिया राज या सरकारी जमीन पर बसे हुए गरीबों के नाम उक्त जमीन को बंदोबस्त किया जाय।
13.पश्चिम चम्पारण ग्रामीण टांगा चालक कल्याण संघ तथा ई रिक्शा चालक संघ बेतिया के राज देवड़ी के ठेका को रद्द किया जाय।
14.खाद की हो रही काला बाजारी पर अविलंब रोक लगाया जाए।

Related Articles

Back to top button