अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट 27 एवं 28 नवंबर को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में आयोजित  

अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट 27 एवं 28 नवंबर को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट 27 एवं 28 नवंबर को आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में बरी महाविद्यालय उपविजेता रहा महाविद्यालय से आदित्य कुमार चौधरी, ऋषभ राज एवं कौशल राज ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। इसमें से आदित्य कुमार चौधरी और ऋषभ राज को विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए चयनित किया गया है।

वहीं जिला स्तरीय युवा महोत्सव, समस्तीपुर में 28 एवं 29 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक संगीत प्रतियोगिता में महाविद्यालय के तरफ से लक्ष्मी कुमारी एवं सुप्रिया कुमारी और ग्रुप ने संगीत विधा में प्रतिभागी के रूप में प्रतिभाग लिया।

उन्होंने इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्हें भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रधानाचार्य डॉ जगदीश प्रसाद वैशयंत्री एवं खेल एवं संस्कृतिक प्रभारी डाॅ. शबनम कुमारी ने पूरे महाविद्यालय की तरफ से उनका अभिनंदन किया। साथ ही उनके उजज्वाल भविष्य एवं आगे और बेहतर करने हेतु माहाविद्यालय से पुरा सहयोग करने का अशवासन दिया गया। मौके पर शिक्षक सचिव प्रो विकास कुमार पटेल एवं प्रो शकील अहमद उर्दू विभाग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button