अन्तर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता – 2025–26 का सफल समापन बेगूसराय विजेता बनी
अन्तर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता – 2025–26 का सफल समापन बेगूसराय विजेता बनी
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर :

ल.ना. मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा अन्तर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता – 2025–26 का सफल समापन एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय विजेता बनी वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में दिनांक 04–05 दिसम्बर 2025 तक आयोजित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा अन्तर-महाविद्यालय वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता — सत्र 2025–26 का आज सफल समापन हुआ।
प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में उत्साह, कौशल और खेलभावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। मैच में प्रतिभागी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। फाइनल में एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय की टीम ने दो सेटो में 25-17, 25-7 से एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। ज्ञात हो कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा, एम आर एम, दरभंगा , एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय, वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया और आयोजन को उत्साहपूर्ण एवं सफल बनाया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो. कल्याणी सिंह रहीं, जिन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने खेलों को अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समग्र विकास का महत्त्वपूर्ण माध्यम बताया तथा छात्राओं को खेल एवं शिक्षा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रभारी-प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने सभी टीमों, कोच, निर्णायकों, खेल पदाधिकारियों और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय छात्राओं को खेल एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों में आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत है।

अंत में विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किए गए तथा समारोह के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कुमार गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ संगीता ने किया। मौके पर डॉ बीगन राम, डॉ सोनी सलोनी, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ मधुलिका मिश्रा, डॉ सुरेश साह , डॉ रिंकी कुमारी, डॉ कविता वर्मा, डॉ सुमन कुमारी, डॉ संगीता, डॉ संगीता कुमारी, डॉ सोनी सिन्हा, डॉ रंजन कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ शालिनी, डॉ अपूर्वा मुले, डॉ पिंकी कुमारी , डॉक्टर स्मिता कुमारी,डॉ चंदन कुमार सिन्हा, डॉ कुमारी शबनम, डॉ नवेश कुमार, डॉ पुष्कर कुमार झा, डॉ कुमारी माधवी , डॉ आभा, डॉ स्वीटी दर्शन , डॉ नीरजा प्रसाद, डॉ लालिमा सिंह, डॉ बबली कुमारी, डॉ शहनाज आरा ,डॉ कस्तूरीका कानन , श्री सुसेन कुमार,श्री महेश वर्मा, श्रीमती राधा कुमारी , श्री हेमन्त कुमार चौधरी, श्रीमती सोनी कुमारी आदि मौजूद थी।
