जांच घर संचालक की सड़क किनारे मिली शव जांच में जुटी पुलिस

जांच घर संचालक की सड़क किनारे मिली शव जांच में जुटी पुलिस


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर सखवा मुख्य पथ के समीप लैब संचालक की हत्या कर देने के मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बिथान थानाक्षेत्र के सखवा गांव निवासी अनीश कुमार हसनपुर बाजार में ग्लोबल पैथोलेब चलाता था। मंगलवार की रात वह लैब बंद कर घर जा रहा था इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के शव से थोड़ी दूर हटकर उसका बुलेट मोटरसाइकिल भी झाड़ी में पाया गया। मृतक के शरीर पर चोट और सर में पीछे से जख्म के निशान हैं।

सुबहमें जैसे ही लोगों को हत्या की जानकारी हुई लोगों ने हसनपुर सखवा मुख्य पथ को जाम कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर लाश को फेंक दिया गया है। मौके पर हसनपुर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं लोग एसपी की बुलाने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button