मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन
जे टी न्यूज

समस्तीपुर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल शिक्षिका कंचन कुमारी एवं बीबी शकीला रहमान के कुशल नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मानव जनित आपदा,सड़क दुर्घटना एवं रेल दुर्घटना से बचाव के संदर्भ में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंभीर संदेश देने का कार्य किया ।बच्चों ने पर फाटक बंद रहने पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा गुमटी पार करने पर हुई दुर्घटना को प्रत्यक्ष दिखाया।वहीं सड़क पर चलने,सड़क पार करने तथा सड़क और रेल ट्रैफिक नियमों को नुक्कड़ नाटक में विभिन्न पात्रों के प्रभावी संवाद के माध्यम से शानदार मंचन कर दिखाया गया।

 

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने कहा यदि विद्यालय में इसी तरह प्रदर्श विधि से आपदा एवं उससे बचाव को बताया जाए तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और जनहानि को रोका जा सकेगा। मौके पर शिक्षिका इंदिरा कुमारी, रेणु कुमारी, किरण कुमारी शिक्षक सहिंद्र राम,संजीव कुमार झा, शिक्षा सेवा कैलाश सदा,छात्रा पूजा, अंजनी, तनिक्षा, सोफिया, छात्र अनिकेत आदि ने भरपूर सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button