सेविकाओं के लिए ओटीपी बना जटिल समस्या बुलाई गई आपात बैठक।

 

वीरपुर जेटी न्यूज़

शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड अंतर्गत किसान भवन में एक आपात बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता जिला सह प्रखंड सचिव अलका कुमारी ने किया। बैठक में मौजूद सेविकाओं ने बताया कि किसी सेविका के पास बीस किसी के पास चालीस किसी के पास पच्चीस ओटीपी टोकन उपलब्ध कराया गया है। वहीं आदेश है कि ओटीपी टोकन प्रणाली से राशन वितरण करना है। ओटीपी के माध्यम से करते हैं तो जिस सेविका को जितना टोकन मिला है उतने को ही राशन मिलेगा शेष लभूक सरकारी लाभ से वंचित रह जाएंगे तो बचे हुए लाभूक सेविका क्या जवाब देगी? बैठक में मौजूद सेविकाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जबतक ओटीपी शत प्रतिशत उपलब्ध नहीं कराया जाता है तबटक टी एच आर का वितरण नहीं करेंगे। मौके पर सेविका रमता कुमारी, नीतू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शोभा कुमारी, कमनी जायसवाल, उपाध्यक्ष नीतू जायसवाल मनीषा कुमारी समेत कई सेविका उपस्थित थी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button