21 वीं शदी कें बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
21 वीं शदी कें बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा
जे टी न्यूज़, पटना : पुस्तक मेला के कश्यप मंच पर ज्ञान और गुरुकुल सत्र में 21 वीं शदी कें बिहार की शिक्षा व्यवस्था विषय पर चर्चा हुई। इस सत्र के वक्ता थे प्रो० एन के अग्रवाल, निदेशक – उच्च शिक्षा, बिहार एवं डाॅ० सुधांशु कुमार अर्थशास्त्री। इस सत्र का संचालन निलेश कुमार ने किया।
प्रो० एन के अग्रवाल के कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में बेहतर गुणवत्ता के लिए काम कर रही है। शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी देना नहीं बल्कि एक बेहतर नागरिक बनाना भी है। नयी शिक्षा नीति के तहत सरकार एक स्कील सर्टिफिकेट लाने जा रही है जो पढ़ाई पूरी करने के बाद बाहर जाएगा तो वो मार्केट में स्कील्ड कोर्स के बदौलत रोजगार पा सकता है। वहीं डाॅ० सुधांशु कुमार ने कहा कि किसी भी शिक्षा के लिए अर्थ सरकार के लिए समस्या नहीं बनी है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बेहतर विजन की आवश्यकता है जहां सारे बच्चों को काॅलेज से निकलने के बाद बेहतर भविष्य मिल सके। यह नई शिक्षा नीति में ध्यान रखने की जरुरत है।



