एसएसबी 52वीं वाहिनी ने आयोजित किया भव्य ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ 318 प्रतिभागियों ने लिया भाग:महेंद्र प्रताप
एसएसबी 52वीं वाहिनी ने आयोजित किया भव्य ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ 318 प्रतिभागियों ने लिया भाग:महेंद्र प्रताप

जे टी न्यूज़, सिकटी : सीमा क्षेत्र में आपसी विश्वास, एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 52वीं वाहिनी द्वारा ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52वीं वाहिनी, एसएसबी अररिया ने किया। आयोजन आमबाड़ी, सिकटी, लेटी, मजरख और लैलोखर होते हुए बीओपी कुआरी में संपन्न हुआ, जहां इसका मेगा इवेंट आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम निशित कुमार उज्ज्वल, आईपीएस, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, एसएसबी पटना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि बॉर्डर यूनिटी रन का मुख्य कार्यक्रम 47वीं वाहिनी रक्सौल में किया जा रहा है।
52वीं वाहिनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 318 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 310 पुरुष एवं 08 महिलाएं शामिल रहीं। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ एसएसबी एवं पुलिस के जवानों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे दहिपौरा से हरी झंडी दिखाकर किया गया। सभी प्रतिभागी कुआरी थाना सीमा सड़क मार्ग से होते हुए बीओपी कुआरी पहुंचे।
बीओपी कुआरी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सह
सिकटी विधायक श्री विजय कुमार मंडल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस अवसर पर कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का बुके, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके उपरांत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसएसबी बलकर्मियों एवं गोल्डन कैरियर एकेडमी, कुर्साकाटा के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से नशा मुक्ति, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा स्वच्छता जैसे सामाजिक संदेश आमजन तक पहुंचाए गए। वहीं डॉग स्क्वाड द्वारा आयोजित डॉग शो ने लोगों में राष्ट्रभक्ति और सुरक्षा के प्रति जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ किया।
इस अवसर पर नि:शुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका लाभ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उठाया। कार्यक्रम के अगले चरण में बॉर्डर यूनिटी रन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग में रोशन कुमार प्रथम, गणेश कुमार द्वितीय एवं जन्माजय पाठक तृतीय स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग में रानी कुमारी ने प्रथम, विभा कुमारी ने द्वितीय एवं रानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को एसएसबी की ओर से बॉर्डर यूनिटी रन टी-शर्ट, कैप, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, अररिया एवं मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया ने प्रायोजक की भूमिका निभाई, जिसके लिए कमांडेंट महोदय ने दोनों संस्थानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि बॉर्डर यूनिटी रन सीमा क्षेत्रों में विश्वास, सौहार्द और सुरक्षा-चेतना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे न केवल खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सुरक्षा बलों और सीमा क्षेत्र की जनता के बीच सहयोग एवं संवाद भी सुदृढ़ होगा। साथ ही स्थानीय आबादी में स्वास्थ्य जागरूकता और फिटनेस के महत्व को स्थापित करने में यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन तथा प्रतिभागियों को जलपान कराने के साथ किया गया।
इस अवसर पर विधायक सिकटी श्री विजय कुमार मंडल, कमांडेंट महेंद्र प्रताप, द्वितीय कमान अधिकारी पी. नुपाजाओ सिंह, उप कमांडेंट उदय कुमार, जोशी सागर प्रदीप, एसडीपीओ अररिया सुशील कुमार, मुख्य पार्षद अररिया विजय मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, डॉ. संगीता कुमारी (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी), संदीप कुमार (TVO), डॉ. संजय प्रधान, निदेशक मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, विवेक कुमार (एसबीआई अररिया) सहित बड़ी संख्या में बलकर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


