मॉनसून पूर्व सभी नालों की पूर्णतः सफाई रात्रि में नालों की सफाई का अपर मुख्य सचिव द्वारा किया गया निरीक्षण

मॉनसून पूर्व सभी नालों की पूर्णतः सफाई रात्रि में नालों की सफाई का अपर मुख्य सचिव द्वारा किया गया निरीक्षण
जे टी न्यूज़

 

पटना : मॉनसून पूर्व तैयारियों नाला उड़ाही, संप हाउस एवं शहर की साफ- सफाई का सोमवार की रात्रि में अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग, श्री अरुणिश चावला एवं नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। रात्रि में भ्रमण कर अपर मुख्य सचिव द्वारा नगर निगम के रात्रि सफाई कार्य, नाला उड़ाही एवं डीपीएस की जांच की गई। गौरतलब है कि बोरिंग रोड संप हाउस से निरीक्षण आरम्भ किया गया। जिसके बाद राजापुर पुल, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, स्टेशन एवं आर ब्लॉक के पास हो रहे सफाई के कार्यो को अपर मुख्य सचिव द्वारा देखा गया। इसके साथ ही मुख्य नगर सचिव द्वारा सुपर सकर मशीन का भी मुआयना किया गया एवं कार्यो को देखा गया।

इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को समय नाला उड़ाही पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। मानसून पूर्व सभी नालों की पूर्णतः सफाई एवं संप हाउस के इनलेट आउटलेट की लगातार मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश कर्मियों को दिया गया। जिससे मॉनसून के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र प्रतिभा सिन्हा, नगर प्रबंधक सहित नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button