21 अक्टूबर को होगा एक घंटे का चक्का जाम, मजदूर संगठनों ने लिया निर्णय

, जेटी न्यूज

लुधियाना। झंडा हीरो साइकिल के मजदूरों ने सीटू के नेतृत्व में एलान किया केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ किसानों के साथ हीरो साइकिल के मजदूर खड़े हैं। नेताओं ने कहा कि किसानों के हित में मजदूर जमात हमेशा लड़ता रहेगा। इस अवसर पर मजदूर नेता रघुनाथ सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, सुखविंदर सिंह लोटे व समर बहादुर ने बताया कि किसानों के समर्थन में 21 अक्टूबर को सीटू के कार्यकर्ता 12:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक पंजाब के हर कोने कोने में चक्का जाम करेंगे और किसानों का समर्थन करेंगे और सरकार की मजदूर विरोधी किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ जंग लड़ेंगे कामरेड रघुनाथ सिंह ने बताया मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू पूरे पंजाब में 26 नवंबर को चक्का जाम करेगा और सरकार का विरोध करेगा। सोनू गुप्ता जगदीश पटेल सोनू पासवान नीरज कुमार रमेश मिश्रा सेवानंद लाल बहादुर इस मिटिंग मे शामिल रहे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button