जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, प्रमुख परियोजनाओं में तेजी के निर्देश भू-अधिग्रहण से जुड़ी बाधाओं को हटाने पर विशेष जोर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, प्रमुख परियोजनाओं में तेजी के निर्देश
भू-अधिग्रहण से जुड़ी बाधाओं को हटाने पर विशेष जोर

जे टी न्यूज,मधुबनी : जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से भू-अर्जन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित प्रमुख विकास परियोजनाओं के लिए चल रही भू-अधिग्रहण प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान भारतमाला परियोजना की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अंतर्गत भारतमाला परियोजना के पैकेज-1, 2 एवं 3 के निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाले स्थलों को चिन्हित करते हुए शीघ्र ही तेजी के साथ अवरोधों को हटाने का निर्देश दिया,साथ ही, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआई को सड़क निर्माण कार्यों में गति लाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भू-अर्जन से संबंधित मामलों में भू-अभिलेखों को शीघ्र अद्यतन करते हुए जांच प्रतिवेदन भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को झंझारपुर एवं लौकही में प्रस्तावित औद्योगिक केंद्रों के लिए अधिनियम की धारा-11(1) के तहत अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया


बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत इआरएम प्रोजेक्ट को लेकर अग्रेत्तर करवाई ,मिथिला हाट विस्तारीकरण, मधुबनी रिंग रोड, रेलवे ओवरब्रिज (आर.ओ.बी.), जयनगर सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, ताकि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर भू-अर्जन पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button