केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कर्मी मृतक विनोद राय का निधन

अनुकंपा आश्रित मिथिलेश कुमार ने सांसद को अभिलंब नियुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कर्मी मृतक विनोद राय का निधन

अनुकंपा आश्रित मिथिलेश कुमार ने सांसद को अभिलंब नियुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन.

जे टी न्यूज, पूसा/समस्तीपुर:
बीते बुधवार को समस्तीपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समापन होने के उपरांत समस्तीपुर स्थानीय सांसद सह दिशा के उपाध्यक्ष शांभवी चौधरी को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के जगह सिर्फ आश्वासन देने से परेशान अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ज्ञापन सौंप कर अभिलंब नियुक्ति की गुहार लगाए। इस दौरान समाहरणालय परिसर में पत्रकार को जानकारी देते हुए अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान उनके पिता स्वर्गीय विनोद कुमार राय जो ईख अनुसंधान संस्थान पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तकनीशीयन पद पर थे जो 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर पीठासीन पदाधिकारी कार्यरत थे। कार्य के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। तत्पश्चात उनके पुत्र मिथिलेश कुमार ने पत्रांक-102, दिनांक 12 फरवरी 2021 को अनुकंपा पर अपनी नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदन दिया। इसके बाद कई बार कुलसचिव समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया। उनसे मिलकर अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आग्रह भी किया गया लेकिन बार-बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज तक नियुक्ति नहीं हुआ जबकि कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। परेशान होकर अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने पूर्व में महामहिम राष्ट्रपति को भी ज्ञापन भेज कर इच्छा मृत्यु का मांग किया है। आगे उन्होंने कहा है कि निर्वाचन विभाग अपनी तत्परतापूर्ण कार्य के लिए जाना जाता है बिहार विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न हो गया लेकिन इस मामले में वह कच्छप गति से भी नहीं चल पा रहा है।

Related Articles

Back to top button