जवाहर नवोदय विद्यालय मधुबनी के प्राचार्य ने की विधायक सुजीत कुमार से भेंट

जवाहर नवोदय विद्यालय मधुबनी के प्राचार्य ने की विधायक सुजीत कुमार से भेंट

जे टी न्यूज, मधुबनी :
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी मधुबनी के प्राचार्य प्रमोद महतो ने रविवार को राजनगर के भाजपा विधायक सुजीत कुमार पासवान के आवास पर जा कर शिष्टाचार भेंट की ।उन्होंने विधायक को पाग़ दुपट्टा एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।नवोदय विद्यालय राँटी चूंकी राजनगर विधान सभा क्षेत्र के महीनाथपुर गांव में अवस्थित है इसीलिए प्राचार्य ने विद्यालय के विभिन्न समस्याओं के संबंध में एक मांग पत्र विधायक को सौंपा ।प्राचार्य ने उन्हें सौंपे मांगा पत्र में कहा कि विद्यालय में एक ही समर्सेबुल बोरिंग है जो ठीक ढंग से चालू है.इस कारण विद्यालय में आवासीय रूप में रह रहे 520 बच्चों एवं 54 शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।खास कर गर्मी के दिनों में अल्पबृष्टि एवं सुखाड के कारण भू जल का स्तर नीचे चले जाने के कारण विद्यालय में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति हो जाती है ।


उन्होंने विद्यालय गेट के सामने सड़क पर यहां के बच्चों के सुरक्षा के मद्देनजर बरेकर दिलवाने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई करने का अनुरोध किया । इस मौके पर विद्यालय के इसीपी कृष्कांत भी उपस्थित थे ।विधायक ने विद्यालय के उक्त समस्याओं के निदान के लिए यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Back to top button