नौ साल के भाजपा के नफरत के शासन के खिलाफ महागठबंधन का प्रखंड कार्यालयों पर धरना 15 जून को

नौ साल के भाजपा के नफरत के शासन के खिलाफ महागठबंधन का प्रखंड कार्यालयों पर धरना 15 जून को

राजू प्रसाद/जेटी न्यूज

 

मधुबनी।मंगलवार को जिला अतिथि गृह के सभागार में महागठबंधन के सदस्यों की बैठक पूर्व सांसद व जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनीलाल मंडल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में कांग्रेस, राजद,माले,सीपीआई सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया.इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि आगामी 15 जून को बिहार के सभी प्रखंड कार्यालय पर भाजपा के 9 साल के शासन में गरीवी,मंहगाई, भ्रष्टाचार, सहित अन्य उपलब्धि को लेकर महागठबंधन जनता के बीच मे जाएगी.इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 9 साल में देश मे भाजपा के सरकार के द्वारा सिर्फ नफरत का बीज लगाया गया है.देश में नफरत फैला कर भाजपा के लोग शासन कर रहे है.राजद विधायक भारत भूषण ने कहा कि केंद्र के भाजपा सरकार किसानों के साथ छल कर रही है.गरीव लोगो को मिलने बाले अनाज पर जीएसटी की मार पर रही है.देश मे युवाओं का बेरोजगारी जिस कदर बढ़ रहा है.अगर 24 में फिर से भाजपा का शासन हुआ तो देश के युवा पीढ़ी श्रीलंका की तरह विद्रोह कर देगा.बैठक में पूर्व विधान पार्षद जदयू के नेता बिनोद सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार जिस तरह से विपक्षी एकता को एक जुट करने में लगे है.

उससे निश्चित रूप से आगामी लोकसभा चुनाव बिहार सहित पूरे देश से भाजपा का सफाया हो जाएगा.इस अवसर पर पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि 15 जून को बिहार से भाजपा भगाओ देश बचाओ का जो बिगुल फुका जाएगा उससे देश में नया संदेश जाएगा.बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत,राजद के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र,पूर्व विधायक रामाशीष यादव,विधायक सुधांशु शेखर,पूर्व विधायक राम कुमार यादव,युवा राजद के प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद,भाकपा माले के ध्रुव नारायण कर्ण, सीपीएम के मनोज यादव, कांग्रेस के नालनी रंजन,राजा अली,सीपीआई के मोतीलाल शर्मा,विष्णुदेव भंडारी,कयूम अंसारी,प्रभात रंजन सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने भाग लिया.

Related Articles

Back to top button