प्रशासन के चुस्त दुरुस्त विधि व्यवस्था के बीच ईद हुआ संपन्न

प्रशासन के चुस्त दुरुस्त विधि व्यवस्था के बीच ईद हुआ संपन्न

जे टी न्यूज़, मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को मनाया। सुबह से ही लोग एक दूसरे को हाथ मिलाकर बधाई और शुभकामना दी.यूवा, बच्चे, बूढ़े,महिला सभी लोगों ने सेवइयां सहित कई प्रकार के व्यंजनों का लूत उठाया.वही ईदगाह के समीप नवाज अदा की। वहां पर मेले जैसे दृश्य देखे गए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफी प्रसन्नचित थे, नए-नए कपड़े पहन कर परिधान में एक दूसरे के घरों में बधाई देते नजर आए. वहीं गरीबों के बीच कई मिठाइयां कई सामान भी वितरण भी किए गए. ईद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दण्डाघिकारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ईदगाहो एवं मस्जिदों के बाहर भी लगाए गए थे.बीडीओ मनोज कुमार, सीओ निलेश कुमार, थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित, विकास कुमार सहित कई आला अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विधि व्यवस्था को देखते रहे.

एव मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते रहे. वहीं परसौनी, भैरवा, औसी, बलहा, बैगरा, बांका सहित सभी क्षेत्रों में ईद पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. मोहम्मद मुन्ना, मो कलीमुद्दीन शम्स,मो नूर आलम, मो साबिर, मोआले, मो जहीर परसौनवी, मो इफ्तिखार जिलानी,मो आरिफ जिलानी अंबर,सहीत कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामना दिए थे।

Related Articles

Back to top button