*बिहार सरकार ने कहा निजी बसों से आने वाले को किराया नहीं देगी सरकार* जेटीन्यूज/94३1406262

*बिहार सरकार ने कहा निजी बसों से आने वाले को किराया नहीं देगी सरकार*

जेटीन्यूज

पटना :
पिछले दिनों यह खबर आई थी कि निजी बसों से आने वालों का किराया बिहार सरकार देगी लेकिन आज परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि राज्य सरकार निजी बस बुक करा कर दूसरे राज्यों से बिहार आने पर उसका किराया देने जैसा अभी कोई प्रावधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष ट्रेन से बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आए छात्रों और श्रमिकों के लिए उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी जिला मुख्यालय से प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था मुक्त है।

गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण प्रवासी बिहारियों के हजारों लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं और लंबे समय से यह सभी लोग अपने घर जाने क लिए आवाज बुलंद कर रहे हैंः

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button