उच्च न्यायालय का आदेश भी हुआ बेअसर ,बेतिया राज कर्मियों को नहीं मिली समतुल्य वेतन।

 

जे टी न्यूज़ / बेतिया।

 

बेतिया राज के राज् कर्मियों को सरकारी कर्मियों के समतुल्य वेतन नहीं मिलने से बेतिया राज कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसकी जानकारी संवाददाता को बेतिया राज कर्मचारी संघ, पश्चिम चंपारण के अध्यक्ष, प्रमोद व्यास ने बताया कि वेतन वृद्धि के लिए राजस्व परिषद बिहार पटना के, संयुक्त सचिव, तथा व्यवस्थापक बेतिया राज, पश्चिम चंपारण बेतिया को आवेदन देते हुए उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में बेतिया राज के कर्मियों के वेतन बढ़ाने की मांग की गई थी, इस संबंध में, पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में, राजस्व परिषद बिहार पटना से बेतिया राज के कर्मियों को चिकित्सा व मंगाई भत्ता तो बढ़ा दिया गया, लेकिन उनके वेतन में वृद्धि नहीं की गई, जबकि उच्च न्यायालय ने इन कर्मियों से जुड़े पारित आदेश में कहा है कि राज्य के वर्ग तीन व वर्ग 4 के सरकारी कर्मचारियों को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी वेतन भुगतान किया जाएगा, इन्होंने वेतन वृद्धि के लिए राजस्व परिषद बिहार पटना के संयुक्त सचिव तथा व्यवस्थापक बेतिया राज, पश्चिम चंपारण बेतिया को आवेदन सौंपते हुए उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में, बेतिया राज कर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग की है, अध्यक्ष ने बताया कि राजस्व परिषद बिहार पटना में आदेश के अनुपालन में चिकित्सा व महंगाई भत्ता तो बढ़ा दिया गया, जबकि मूल वेतन में कोई वृद्धि नहीं की गई है, इससे उच्च न्यायालय के आदेश का अवहेलना समझा जाएगा। बेतिया राज के निम्न वर्गीय कर्मचारियों में वेतन वृद्धि नहीं होने से असंतोष व्याप्त है, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी, बेतिया राज्य कर्मियों का वेतन में बढ़ोतरी नहीं होना खेद का विषय है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button