जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बाढ़ एवं नदियों के जलस्तर में बृद्धि को ले कर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बाढ़ एवं नदियों के जलस्तर में बृद्धि को ले कर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

विष्णुदेव सिंह यादव। मधुबनी।जेटी न्युज।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में हो रही वर्षापात ,नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए आज भी सभी संबधित एसडीओ, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों को लगातार निर्देश देते हुए दिखे । उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ ,बीडीओ एवं सीओ,संबधित कार्यपालक अभियंता तटबंधों का लगातार निरीक्षण करते रहे,किसी भी प्रकार का रेनकट आदि होने पर तुरन्त आवश्यक करवाई करते हुए सूचित करें। डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों को भी अलर्ट कर दें ,साथ ही आवश्यकता महसूस होते ही पंचायत स्तर पर माइकिंग भी जरूर करवाये। एसडीआरएफ की एक टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है । उन्होंने कहा कि सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तुरंत मोटरेबल करवाकर सूचित करें।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओं एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ लगातार समन्वय बनाकर रखें।जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एसडीओ,बीडीओ,सीओ सहित सभी संबधित अधिकारी आज भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थित पर नजर बनाए हुए है। लोगो से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। क्षतिग्रस्त सड़को ,रेनकट आदि की युद्धस्तर पर मरम्मति की जा रही है। जिलाधिकारी स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। लगभग सभी स्थानों से पानी घटने की सूचना है। सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में कमी आनी शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button