विभाजन, अपराध एवं भ्रष्टाचार की राजनीति को नहीं करेंगे बर्दाश्त-मन्जू प्रकाश

विभाजन, अपराध एवं भ्रष्टाचार की राजनीति को नहीं करेंगे बर्दाश्त-मन्जू प्रकाश

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भाकपा माले विभूति पुर प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक आज नरहन स्टेट में कामरेड शम्भु राय के आवास परिसर में उनके ही अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। बैठक में 18 दिसम्बर 2023 को भाकपा माले के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद मिश्र के श्रद्धान्जलि सभा में सैकड़ों लोगों के साथ पटना मिलर हाई स्कूल मैदान में शामिल होने का निर्णय लिया गया है। वहीं पार्टी सन्गठन और जनसंगठनों को मजबूत एवं विस्तार करने की कार्य योजना बनाई गई है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी केन्द्रीय कमिटी सदस्य एवं पूर्व विधायक मन्जू प्रकाश ने कहा देश और विभूति पुर में विभाजन, अपराध एवं भ्रष्टाचार की राजनीति को भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नफरत और हिंसा की राजनीति करने वाली भाजपा हिन्दुत्व को बढावा देकर किसानों और मजदूरों के बुनियादी समस्याओं से भटका कर उनके भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि धारदार क्रांतिकारी विचारधारा से पार्टी कैडर को लैस कर लोकतंत्र और सम्विधान विरोधी भाजपा नीति केन्द्रीय सरकार को शिकस्त दी जा सकती है।

बैठक में प्रखंड सचिव अजय कुमार विस्तार से सन्गठन और जनसंगठनों को मजबूत बनाने, लेवी नवीकरण पर प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक महेश कुमार सिंह, वैद्दनाथ सिंह, कपिल कुमार महतो, दिनेश प्रसाद सिंह, राम नारायण महतो, विपिन चौधरी, चन्दन चौधरी, शिवनाथ चौधरी, हरि लाल दास, उपेन्द्र पासवान, राम बहादुर महतो, अजित कुमार, राम बिलास साह, तेज नारायण सिंह, उपेन्द्र महतो, प्रेम चन्द्र महतो, चन्द्र शेखर राय, राम कुमार चौरसिया, शोभा कान्त राय, रणजीत कुमार, सुरेश कुमार, वीरेन्द्र राम, दिलीप कुमार सहनी, मनोज कुमार मुन्ना मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button