कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

कुमारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

जे टी न्यूज़ , मधुबनी : हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर गांव में भगवान श्रीराम जानकी की प्रथम मिलन स्थली बाग तड़ाग फुलबाड़ी में श्रीरामकथा की शुभारंभ 1151 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गयी है। इस अवसर पर सभी कन्याओं ने गाजेबाजे के साथ श्री किशोरी शरण जी महाराज (मुठिया) बाबा की अगुवाई में राजा जनक की फुलबाड़ी बाग तड़ाग से कलश उठाकर गिरिजा स्थान मंदिर पहुंची। जहां पवित्र तालाब से जल भरकर गिरिजा माई का दर्शन व मंदिर की परिक्रमा की। फिर कलश शोभायात्रा फुलहर गांव का परिक्रमा के बाद वापस बाग तड़ाग पहुंची। जहां पंडितों व आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ बारी बारी से सभी कलश को पूजा स्थल पर स्थापित कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सभी वर्ग के पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रंजीत ठाकुर, विजय कुमार यादव समाजसेवी, सिया प्यारे शरण, राम अवतार शरण उर्फ झगरु यादव, प्रमोद साह, अमरेश यादव, संतोष यादव, चंदन यादव, धीरज यादव, वीरेंद्र शर्मा, जितेंद्र साह, ब्रजमोहन कुमार, लोटन साह, जगदेव यादव, सहित संपूर्ण ग्रामवासी मौजूद थे।

pallawi  kumari

Related Articles

Back to top button