रेलवे टेक्नीशियन पद पर चयनित हुए निरंजन पंचायत में हर्ष किया गया सम्मानित

रेलवे टेक्नीशियन पद पर चयनित हुए निरंजन पंचायत में हर्ष किया गया सम्मानित

जे टी न्यूज़, विभूतिपुर :

उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत महेश्वरी पंचायत में प्राइवेट कोचिंग संस्थान चला रहे निरंजन कुमार उर्फ विक्की के पिता 12 वर्ष के उम्र में ही स्वर्गवास हो गए थे उनका अंतिम रूप से रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर पूर्व रेलवे भुवनेश्वर बोर्ड में चयन हुआ है आपको बताते चलें कि निरंजन कुमार के पिता स्वर्गीय शत्रुघ्न राय पेसे से कृषक थे जो 2007 में ही स्वर्गवास हो गए थे जिस समय निरंजन सिर्फ 12 साल का था जिसके बाद अपने पर भरोसा कर होश हवास संभालते निरंजन ने कंपटीशन की तैयारी किया वही माता विभा देवी पंचायत के उप सरपंच हैं वहीं युवक की सफलता के बाद गांव के लोगों ने एक मंदिर पर सादे निवास में फूल माला पहना कर निरंजन कुमार उर्फ विक्की को सम्मानित किया विदित हो कि निरंजन कुमार पूर्व में निजी कोचिंग का संचालन किया करते थे क्रिकेट उद्घोष के रूप में भी मशहूर थे और साथ में सरकारी नौकरी के लिए दिन-रात कारी मेहनत भी किया करते थे परिणामता देर सही दुरुस्त रेलवे बोर्ड ने अंतिम रूप से चयनित कर लिया चयन को लेकर गांव में हर्ष का विषय बना हुआ है सम्मान समारोह के मौके पर कन्हैया सिंह मुकुंद सिंह गोपाल झा बम बम सिंह सुभाष सिंह दीनबंधु सिंह रंजीत शाह के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button