कार्बाइन के साथ, मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने दबोचा


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। गुप्त सूचना की पुष्टि के बाद जिला पुलिस हरकत में आई और लोडेड कार्बाइन के साथ जिले के टॉप टेन में शामिल most वांटेड अपराधी को दबोच लिया। बता दें कि समस्तीपुर जिले के टॉप टेन  लिस्ट में शामिल रहे कुख्यात अपराधी  शशि राय एवं उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए  पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा एक अभियान चलाया गया था । बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष से जमानत पर बाहर रहने के बाद उक्त अपराधी के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मनमोहन झा की हत्या एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में लक्की यादव की हत्या अत्याधुनिक हथियार से की गई थी ।

उपरोक्त कांडों के उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर प्रतिष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा पिछले 72 घंटों से लगातार छापामारी की जा रही थी । इसी बीच पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को सूचना प्राप्त हुए थे कुख्यात अपराधी शशि राय अपने अपराधी सहयोगी के साथ देवधर अथवा रांची भागने के फिराक में हैं । इसी सूचना पर एसआईटी टीम द्वारा छापामारी किया गया जिसमें कुख्यात अपराधी शशि राय पवन कुमार एवं गोविंदा कुमार लोडेड कार्बाइन एवं देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
वहीं पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि अपराधी से पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि बरामद कार्बाइन से ही लकी यादव की हत्या हुई थी एवं प्रारंभिक पूछताछ में इसने उपरोक्त घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की ।

Related Articles

Back to top button