नदी के तट पर बना नवनिर्मित शवदाह गृह तेज आंधी से हुआ धराशाई।

बेतिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा नदी के तट पर बना नवनिर्मित शवदाह गृह तेज आंधी के चलने के कारण धराशाई हो गया ,जिसके चलते शव जलाने में बहुत परेशानी हो रही है ,स्थानीय लोगों का कहना है कि इस शवदाह गृह के निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है,साथ ही निर्माण कार्य में 23 नंबर का निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसके चलते थोड़ी सी तेज हवा की गति से ही यह शवदाह गृह पूरी तरह धराशाई हो गया, इसके निर्माण में, अभिकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा भारी मात्रा में राशि का घोटाला किया गया है, संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह शवदाह गृह कुछ दिन पहले ही बना था, शवदाह गृह बनने के संदर्भ में,स्थानीय मठाधीश, ठग दास ने बताया कि मानक के अनुरूप यह कार्य नहीं किया गया था ,जिसके चलते यह तेज आंधी के चपेट में आने से धराशाई हो गया है, बाबा ने आगे बताया कि मात्र 1 से 2 शव का ही अंतिम संस्कार हुआ था, जिसके बाद यह नवनिर्मित शवदाह गृह पूरी तरह से धराशाई हो चुका है ,बता दें कि अभी तक शवदाह गृह निर्माण का बोर्ड भी नहीं लगा था कि यह निर्माण कार्य किसके द्वारा और कितनी राशि से बनाया जाएगा। इस शवदाह गृह निर्माण कार्य में के जिम्मेवार अभिकर्ता व संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की जाए, कि किस परिस्थिति में इस शवदाह गृह का निर्माण किया गया कि थोड़ी सी तेज गति से हवा चलने से ही यह धराशाई हो गया, इतना ही नहीं, इसके निर्माण करने वाले अभिकर्ता, संबंधित सरकारी पदाधिकारियों से निर्माण कार्य में लगे राशि का सामंजन उनके बैंक खाते में जमा राशि से किया जाए ताकि यह पुन: स्थापित किया जा सके।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button