*जर्जर सड़क से आवागमन हुवा प्रभावित,कीचड़ से ग्रामीण चलने को हुए मजबूर*

उधवा/साहिबगंज:प्रखंड क्षेत्र की दक्षिण पालशगाछी के गाँव निमय टोला,मोंगलु मांझी टोला,घासी टोला, मोहब्बत टोला सहित अन्य गाँवो को एक-दूसरे से जोड़ने वाले सड़क इन दिनों बून्द-बून्द की आंसू बहा रहे है। जिसकी फिक्र न तो पंचायत के मुखिया को हैं और न ही जनप्रतिनिधि व इससे जुड़े संबंधित अधिकारी।सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गई कि सड़क से होकर लोग पैदल भी नही चल पा रहे हैं। और इन्ही गाँव में से कुछ गाँव में प्रवेश करने के लिए किसी भी वाहन चालकों को कही दूर-दुरंत पर वाहन को खड़ा कर चप्पलें हाथ में उठाकर लंबे दूरी तय करने को मजबूर हो जाते हैं।

ग्रामीण दिलदार शेख,वसीम शेख सहित अन्य ने बताया कि कई दशकों से इस तरह की सड़क पर चलने को हमलोग मजबूर हैं।जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खटखटाते थक गए।किसके दर-बदर भटके जो सड़क संबंधित समस्याओं से निजात मिल सके ?इस तरह की हालातों से ग्रामीणों कई दशक अपने जीवन खो दिए है और कब तक यही हालत आगे तक रहेगा ये भी कहना मुश्किल है।क्योंकि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों मौन धारण कर बैठे हुए हैं।सड़क की स्थिति देखकर ये साफ-साफ झलकता है की लोंगो को हो रही पेशानी और जनप्रतिनिधियों की मनमानी कही एक दूसरे से कम नहीं है।

इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने बताया कि तीन साल पहले सड़क की मिट्टी मरम्मत की गई थी जो बाढ़ के चलते सड़क की हालत खराब हो गई हैं।लेकिन सड़क निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा।


