सड़क टोला, कदम टोला, डोम टोला, पहाड़िया टोला एवं स्कूल टोला में निर्माणाधीन स्वनिर्मित पानी टंकी में भारी अनियमितता।

सड़क टोला, कदम टोला, डोम टोला, पहाड़िया टोला एवं स्कूल टोला में निर्माणाधीन स्वनिर्मित पानी टंकी में भारी अनियमितता।

जिप सदस्य बिमान सिंह ने विभाग एवं संवेदक पर लगाया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप।

जेटी न्यूज़

रानीश्वर(दुमका): जिला परिषद सदस्य विमान सिंह ने बांसकुली पंचायत के जगदीशपुर गांव में मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्माणाधीन व निर्मित नल जल योजना का जायजा लिया। उन्होंने सड़क टोला,कदम टोला,डोम टोला,पहाड़िया टोला एवं स्कूल टोला में निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया। विमान सिंह ने बताया कि सभी योजनाओं में भारी अनियमित पायी गयी। कहा कि नल जल योजना को ठेकेदारों ने मजाक बनाकर रख दिया है। ठेकेदारों द्वारा एक भी टंकी तय मानकों के अनुसार नहीं बनायी गई है। टंकी निर्माण कार्य में लोकल छड़ के साथ घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। टंकी देखने से टेढ़ी लग रही है। ऐसा लगता है कि टंकी किसी भी वक्त धाराशाई हो सकती है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। टंकी की सप्लाई पाइप एवं सोलर घटिया से घटिया किस्म का है। सड़क टोला में 1200 लीटर क्षमता वाली टंकी का पानी सप्लाई चालू है लेकिन किसी के घर तक पानी नहीं पहुंचता है। बिमान ने विभाग से मांग की हैं कि इस सभी कामों की जांच कर ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button