माले ने रंगदारी मामले में विधायक के पुत्र एवं पिए को गिरफ्तार करने की मांग।

 

 

…नौतन विधानसभा के सभी सड़कें में रंगदारी वसूलने का लगाया आरोप।

 

 

 

जेटी न्यूज

 

बैरिया( प०चम्पारण):- नरसिंह सिंह के साइड कर्मी अवनीश कुमार सिंह से हथियार के बल पर मारपीट एवं रंगदारी मामले में स्थानीय विधायक के पुत्र बबलू कुमार एवं पिए अमित कुमार पर हुए प्राथमिकी में दोनों व्यक्तियों को अभिलंब पकड़ कर जेल देने की मांग उठने लगी है। इस बाबत माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधायक द्वारा संवेदको  से जो 5% रंगदारी मांगी जा रही है यही वजह है स्थानीय विधायक  नारायण प्रसाद के कार्यकाल में नौतन विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी सड़कें बनी है वह बनने के साथ ही टूटने लगी है ।शिलान्यास व उद्घाटन के नाम पर 5 वर्षों तक संवेदको को डरा धमका कर जो क्षेत्र में स्थानीय विधायक द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टियां की है वह जगजाहिर है। उन्होंने यह मांग की कि संवेदक के कर्मी द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उसमें विधायक के पुत्र पिए की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए तथा  प्रशासन को आचार संहिता में इस तरह के मामले को बहुत ही गंभीरता से लेनी चाहिए और  इसकी   न्यायिक जांच कराने की मांग  की है ।क्योंकि उन्होंने यह भी आशंका जाहिर की कि भाजपा की सरकार में संवेदक के कर्मी द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के दबाव में आकर निचले स्तर के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लीपापोती की जा सकती है।।

Related Articles

Back to top button