बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका महासंघ की आयोजित की गई बैठक।

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

पटना::- बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका महासंघ ने बैठक आयोजित करते हुए संघठन के विस्तार पर चर्चा किया। बैठक के बाद प्रेस प्रधिनियों को संबोधित करते हुए संघठन के *राष्ट्रीय महासचिव ए.आर.सिंधु* ने कहा कि किसानों के आंदोलन को समर्थन करते हुए उनके कार्यक्रम में भागीदारी करने का फैसला लिया है। आंगनबाड़ी में टी. एच. आर. और एस. एस. पी. वितरण में ओ. टी. पी. टोकन सिस्टम लागू करने का विरोध किया गया और विरोध करने का फैसला लिया गया है। इसके अतिरिक्त हड़ताल अवधि के भुगतान, मानदेय भुगतान की अनियमितता पर चिंता व्यक्त किया गया है तथा उन्हें तत्काल भुगतान करने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा।

 


इस बैठक में सीटू के राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह, अनुपम कुमार, मीणा कुमारी, नीलम, शोभा, अनीता झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सोनी कुमारी ने किया।

Related Articles

Back to top button