कुलपति द्वारा विश्विद्यालय परिसर स्थित दो महिला छात्रावास का किया गया निरक्षण ।

जेटी न्यूज़
*आर.के.राय*
*दरभंगा/समस्तीपुर* : कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने विश्विद्यालय परिसर स्थित दो महिला छात्रावास का किया निरीक्षण । स्नातकोत्तर महिला छात्रावास की जर्जर स्थिति को देखकर दोनों अभियंताओं को निर्देश दिया कि उसके रिनोभेसन का प्रस्ताव दें। तीसरी मंजिल पर वर्षों पूर्व अर्द्ध निर्मित भवन के सभी दिवारें ,रैक, बीम आदि टूटकर गिर गया है। दोमंजिले का बीम क्रैक हो चुका है जिसपर तीन मंजिला भवन लोड नहीं ले सकता है। अतः कुलपति महोदय ने अर्द्ध निर्मित जर्जर संरचना का वीडियो और फोटोग्राफी कराके हटाने का निर्देश दिया ।

दूसरा महिला छात्रावास जिसे महिला प्रोद्योगिकी संस्थान को दिया गया है उस भवन का अवलोकन करने के पश्चात कुलपति एवं प्रतिकुलपति ने कहा कि इस भवन की संरचना देखने से कहीं से नहीं लगता है कि इसका नक्सा होस्टल को ध्यान में रखकर बनाया गया हो। उन्होंने अभियंताओं से इसका नक्सा ,प्लान व आकलन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने उस भवन के पीछे रहने वाले लोगों द्वारा पानी का बहाव से भवन को बचाने का निर्देश दिया साथ ही नये छात्रावास के मुख्य द्वार को बन्द कर पुराने छात्रावास के प्रवेश द्वार से ही दोनों छात्रावासों में प्रवेश की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के समय प्रतिकुलपति प्रो डौली सिन्हा, कुलानुशासक प्रो अजय नाथ झा, विश्वविद्यालय के मीडिया कोषांग के अध्यक्ष प्रो रतन कुमार चौधरी दोनों छात्रावासों की अधिक्षिका प्रो लावण्य कीर्ति सिंह काब्या, डा दिब्या रानी हंसदा, भू सम्पदा पदाधिकारी प्रो विजय कुमार यादव, दोनों अभियंता , कुलपति के निजी सचिव डा के एन श्रीवास्तव उपस्थित थे।



