सुबह से ही निकल पड़ते हैं जरूरतमंदों की खोज में ताकि कोई भूखा ना रहे:पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सह वर्त्तमान मुखिया

हम के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जीतन राम मांझी ने कहा'गरीबों को कोई भी दिक्कत ना हो' राहत शिविर में खुद मुखिया जी जरूरतमंदों को करा रहे भोजन मखेरिया गांव में शुक्रवार से लागातर राहत शिविर,200 लोगों के खाने की व्यवस्था

संजीव मिश्रा

भागलपुर : लॉक डाउन का शुक्रवार को 17 वा दिन बिता। ऐसे में नाथनगर के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सह वर्त्तमान मुखिया ख़िरीवान पंचायत के अजय कुमार रॉय जरूरतमंदों की खोज में सुबह सुबह निकल जाते हैं । ताकि कोई भी इस आपदा की घड़ी में भूखा ना रह जाये।
ख़िरीवान पंचायत के मुखिया अजय कुमार रॉय द्वारा शुक्रवार को भी करीब 35 से 40 लोगों के बीच राहत सामग्री बांटा गया। राहत सामग्री बायपास पास स्थित अपने कार्यालय के पास बांटा गया। लागातर अपने पंचायत के अंदर जरूरतमंदों की खोज करवा- करवा कर यह राहत पैकेट वितरित कर रहे हैं । इस पैकेट में 5 से 10 किलो चावल, कीन्ही को गेहूं भी जरूरत के हिसाब से दिया जा रहा है।

शुक्रवार से अपने पंचायत के मखेरिया गाँव में राहत शिविर लगाकर भोज का आयोजन किया गया है जो 13 तारिक तक लागातार चलते रहेगा,जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।इस राहत शिविर में खुद मुखिया जी लोगों को खाना खिलाते दिखे,साथ ही इसी राहत शिविर में खुद पूर्व 2विधानसभा प्रत्यासी सह वर्त्तमान मुखिया ने भी भोजन किया ।
जब हमने हम पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सह वर्त्तमान मुखिया अजय रॉय से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि हमारे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री जीतन राम मांझी का स्पस्ट आदेश है कि कोई भी गरीब ,पिछड़ा, जरूरतमंद जो कोई भी हो उसे मदद पहुचाया जाय। जीतनराम मांझी ने कहा है प्रदेश सरकार क्या कर रही है उसपे ना जाकर जरूरतमंदो को राहत पहुचाया जाय।
हमारे राष्ट्रीय अध्य्क्ष का स्पस्ट कहना है कि कोई भी गरीब भूखा ना सोये।


मुखिया जी ने राहत शिविर के बारे में बताते हुए कहा कि जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर यह शिविर चलाया जा रहा । तकरीबन दो सो आदमियों के भोजन का व्यवस्था किया गया है।इस शिविर में स्वछता के साथ चावल,दाल, सब्जी की व्यवस्था की गई है ।
खाने में हम स्वछता का भी पूरा खयाल रखते हैं । पहले लोगों को सेनेटाइज कराते हैं फिर
डिस्टेंस का ख्याल रखक लोगों को खाना खिलाते हैं।
पूर्व विधानसभा प्रत्यासी अजय कुमार रॉय ने बताया कि मैं आगे भी अपना प्रयास जारी रखूंगा,ताकि किन्हीं को इस आपदा की घड़ी में कोई दिक्कत ना हो । पंचायत के सभी लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं मुखिया जी की लॉक डाउन का पालन करना क्यों जरूरी है ।
मुखीया जी ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री जीतन राम मांझी के पुत्र सह पूर्व विधानसभा प्रत्यासी ने भी कहा है कि गरीबों की यथा संभव मदद करते रहें ।

Related Articles

Back to top button