विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।

 


वीरपुर जेटी न्यूज़
वीरपुर थाना में पदस्थापना अपर थानाध्यक्ष विनय प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान आयोजित की गई।इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुचित कुमार, एएसआई सुबोध कुमार तिवारी,सुजीत कुमार, राजकुमार राम,चौकीदार रामवृक्ष पासवान सहित थाने के कर्मियों ने उन्हें बुके,चादर,डायरी, कलम और फूल माला पहनाकर नम आंखों से विदाई दी।मौके पर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विनय प्रसाद सिंह बेदाग छवि के साथ एक अच्छे पदाधिकारी के रुप में जाने जाते रहे।इन्होंने 07 जून 2019 को थाने में योगदान दिये और 30 नवम्बर 2020 को सेवानिवृत्त हुए है।सेवानिवृत्त एसआई विनय प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी बेहतर ढंग से काम करें,ताकि वीरपुर एक मुकाम हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि वीरपुर वीरों की धरती है,यहां बेहतर काम करने वालों को लोग अपने सर आंखों पर बिठा कर रखते हैं।मौके पर अमित कुमार,अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button