बी.एड. (नियमित) की 100 सीटें पुनः बहाल

जेटी न्यूज

दरभंगा::- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् ( एन.सी.टी.ई) की पूर्व क्षेत्रीय समिति (ई.आर.सी), भुवनेश्वर ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बी.एड. (नियमित) की 100 सीटों की स्वीकृति पुनः दे दी है। ध्यातव्य है कि ई.आर.सी ने अगस्त 2019 के अपने आदेश में सत्र- 2020-2022 से 100 से घटा कर 50 कर दिया था । इस आदेश में कहा गया था कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में एन.सी.टी.ई. रेगुलेशन 2014 के अनुसार शिक्षक नहीं है । इस आदेश के विरुद्ध निदेशालय ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एन.सी.टी.ई), नयी दिल्ली में अपील की जिसे उसने दिसंबर 2019 में निरस्त कर दिया ।

निदेशालय ने मई 2020 में एन.सी.टी.ई में पुनः अपील की एवं शिक्षकों की पूर्ण सूची समर्पित की । अक्तूबर 2020 में एन.सी.टी.ई ने इस अपील को यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि एन.सी.टी.ई में पुनः अपील का प्रावधान नहीं है। इस समस्या को माननीय कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह के समक्ष निदेशक द्वारा रखा गया । कुलपति महोदय ने पटना उच्च न्यायलय में तुरंत याचिका दायर करने का आदेश दिया । कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद , निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता एवं अध्यक्ष बी.एड.(नियमित) डॉ अरविन्द कुमार मिलन पटना जाकर वकीलों से मशवरा कर नवम्बर 2020 में माननीय पटना उच्च न्यायलय में याचिका दायर की । माननीय पटना उच्च न्यायलय ने 22 दिसंबर 2020 के अपने आदेश में बी. एड. (नियमित) में 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी तथा एन.सी.टी.ई-ई.आर.सी को निदेशालय द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का सम्यक निरीक्षण कर उचित निर्णय लेने को कहा ।

माननीय पटना उच्च न्यायलय के 22 दिसंबर 2020 के आदेश के आलोक में बी.एड. (नियमित) में सत्र- 2020 के लिए 100 सीटों पर नामांकन लिया गया । ERC- NCTE ने 29 जनवरी 2021 को अपनी 288वीं बैठक में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बी.एड. (नियमित) की सीटें पुनः 100 बहाल करने का निर्णय लिया । विदित हो कि विश्वविद्यालय ने छात्र हितों का ध्यान रखते हुए न्यायलय जाने का फैसला लिया था । बी.एड. (नियमित) में 100 सीटें बहाल होने पर निदेशक के नेतृत्व में आज बी.एड.(नियमित)के शिक्षकों ने माननीय कुलपति ,माननीय प्रतिकुलपति एवं कुलसचिव से मिलकर आभार ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button