महादलित टोला में भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई

समस्तीपुरः शहर से सटे जितवारपुर निजामत पंचायत वार्ड नंबर 3 महादलित टोला में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को जब तक शिक्षित नहीं किया जाएगा तब तक समाज के निचले पायदान के लोगों का सामाजिक और आर्थिक विकास नहीं हो सकता है। आज बाबा साहेब के उन सपनों को पूरा करने के लिए समाज के अंतिम पायदान की आबादी महादलित बस्ती में भी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विद्यालय का निर्माण करा कर प्राथमिक शिक्षा को सबके लिए उपलब्ध कराया है और उसमें पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों को छात्रवृत्ति पोशाक राशि और मिड डे मील की व्यवस्था कर शिक्षा जगत से जोड़ने के लिए इमानदार कदम उठाया है और इस प्रयास का ही परिणाम है कि आज उन बस्तियों में भी कम से कम मिडिल स्कूल पास करने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और उनको आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए समाज के सभी वर्गों को उन वर्गों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर एक सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। जब तक समाज के सभी वर्ग समान रूप से शिक्षित नहीं हो जाते हैं तब तक किसी भी समाज का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की इस जयंती के अवसर पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब लोग मिलकर समाज के उन महादलित लोगों के बीच जाकर उनको शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें और उनकी मदद करें। श्रद्धांजलि देने वालों में सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश राय, राजकुमार राय, हरिनारायण राय, प्रोफ़ेसर दिनेश्वर राय, शिक्षक रजनीश राय, सेवानिवृत्त रेलकर्मी रामाश्रय राय, मिथलेश राय, अधिवक्ता जोगिंदर राय, उमेश कुमार, प्रोफेसर सुरेश राय, लौलीन राय, देवन राय, फुल देव सदा, चंदेश्वर सदा, अशोक सदा, मनोज सदा एवं महादलित परिवार से आने वाली छात्राएं भी शामिल थी।
संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार![]()


