बाँका:धौनी एवं नवादा इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सहित चलंत टीकाकरण दल द्वारा 270 लोगों को लगाई गई टीका
जेटी न्यूज
कुमुद रंजन राव
रजौन,बांका :डीएम सुहर्ष भगत एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा के आदेश पर प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा डीपीओ निशीथ प्रणीत सिंह द्वारा नौ जून को जारी किए गए आदेश पत्र के क्रम में प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार एवं राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी में कोरोना टीका के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम एवं विभागीय आदेश को ध्यान में रखते गुरुवार को दोनों हाई स्कूल परिसर में 120 शिक्षकों ने कोरोना का टीका लिया है। जिसमें नवादा हाई स्कूल में 60 एवं धौनी हाई स्कूल परिसर में 70 शिक्षकों ने टीका लगाया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिन्हा दोनों स्थानों पर पैनी नजर रखते हुए मॉनिटरिंग कर रहे थे । बीईओ ने बताया शिक्षकों को जून माह का वेतन प्राप्त करने के लिए शिक्षकों उपस्थिति के साथ कोरोना टीका ले लेने से संबंधित पोर्टल सर्टिफिकेट देने का भी आदेश जारी किया गया है । शिक्षकों को स्वयं टीका लेने के साथ साथ विद्यालय के रसोईया, शिक्षा सेवक एवं प्रेरित करते हुए पोषक क्षेत्र के लोगों को टीका लगवाने का भी दायित्व सौंपा गया है।चलंत टीकाकरण दल प्रखंड के गांव-गांव पहुंचकर लोगों को प्रेरित करते हुए वैक्सीन लगाने का कार्य गुरुवार को लगातार जारी रहा।सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया पूरा प्रयास के बाद भी मोहनपुर के एक भी लोग टीका लेने नहीं आए। सीएचसी हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया गुरुवार को चलंत टीका दल द्वारा जगदीशपुर कटिया में 40 बामदेव बाजार में 50, हेड क्वार्टर सीएचसी में 50, नवादा हाई स्कूल में 60 एवं धौनी इंटर स्तरीय हाई स्कूल में 70 सहित 270 शिक्षकों एवं अन्य लोगों ने टीका लगवाया है।गुरुवार को 105 लोगों का सैंपल लिया गया । जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं।बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने धौनी इंटर स्तरीय हाई स्कूल पहुंचकर कोरोना टीका का जायजा लिया है।इस क्रम में बीईओ राकेश कुमार सिन्हा , एचएम कुमार दिनकर, डाटा ऑपरेटर जितेश कुमार झा, एएनएम प्रियंका कुमारी,मिथुन पासवान,नवादा में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार,वरीय शिक्षक दयाशंकर सिंह आदि कैंप कर रहे थे।

