साहिबगंज: गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिले में ग्रामीण विकास की योजनाओं प्रगति से संबंधित बैठक की।

जेटी न्यूज़

साहिबगंज: बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने माननीय मंत्री श्री आलम का आभार प्रकट किया तत्पश्चात उन्होंने जिले में ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं से माननीय मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने विभिन्न योजनाओं के तहत हुए कार्यों के प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु किए गए उपायों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिले में संक्रमण कम है तथा जिले में वृहद पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कई टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है, साथ ही मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिए भी लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा रही है।

 

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button