अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

समस्तीपुर:-
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के गर्ल्स स्कूल मोड़ के पास के करीब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के एकमा गांव निवासी दरस यादव के पुत्र 28 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है।

देर शाम स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पहुंचे रोसड़ा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया गढ़पुरा थाना क्षेत्र के एकमा निवासी २८ वर्षीय सुमित बाइक से कार्यवश कहीं गया था. बुधवार शाम रोसड़ा शहर के सब्जी मंडी गर्ल स्कूल रोड के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया. इसमें बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
संवाददाता:-अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

