विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ किया गया बलात्कार। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट गांव में छड़विहीन खिड़की से प्रवेश कर एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पिड़िता ने महिला थाना समस्तीपुर में आवेदन देकर कहां कि जब वह अपने घर में अकेली सोयी हुई थी और उसका भाई बरामदे पर सोया हुआ था। उसी समय अर्द्धरात्रि में उसका पड़ोसी उसे अकेले पाकर छड़ विहीन खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर गया और घटना को अंजाम दिया। वहीँ पीड़िता ने कहां की बलात्कारी ने उसके हाथ, पैर और मुंह बांधकर उसके साथ अत्याचार भी किया।
घटना को अंजाम देने के साथ ही उसके साथ दरिंदगी से पेश आया। वहीँ पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर बरामदे पर सोया उसका भाई विवेक कुमार एंव बहन अस्मिता के आने की आहट पर खिड़की से कुद कर आरोपी भाग गया। आवेदन में गांव के ही शिवनंदन यादव के पुत्र कमलेश यादव उर्फ मटियातेल को आरोपित किया गया है। जिसमे महिला थाना ने नाबालिग लड़की को जांच पड़ताल हेतू सदर अस्पताल भेजा जहां उसकी जांच की गई। इधर पुलिस आरोपी की छनवीं में लगी गई है। मामले को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है। वहीँ उक्त लड़की का ब्यान न्यायालय में कराने के लिए पुलिस तत्पर दिख रही हैं। संवाद प्रेषण तक किसी की गिरफ्तार नहीं होने की सूचना प्राप्त हैं।

Related Articles

Back to top button