इस बार जिला परिषद विकास की एक नई कृतिमान स्थापित करेगा:- प्रेमलता। रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार

 

 

जिला में चल रही है विकास की गंगा:- प्रेमलता।

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- समस्तीपुर प्रखण्ड क्षेत्र में आज जिला परिषद मद के पंचम राज्य वित्त आयोग से करीब 55 लाख रु० की लागत से बने पी सी सी निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने किया।
बता दें कि जिलापार्षद क्षेत्र संख्या 11 के समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत बेझाडीह, रामपुर केशोपट्टी, बहादुरपुर, मोहनपुर, भुइधारा, धुरलख एवं रुदौली में कुल आठ जगहों पर उद्धघाटन के उपरांत आमजानो को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा कि जिले में विकास की गंगा बह रही है। जिलापार्षद की पंचम की योजना से जिला से लेकर हर गांव तक तेजी से विकास हो रहा है।पी सी सी सड़क ,नाला आदि के लिए लोगो को अब किसी का मोहताज नहीं होना पड़ेगा।इस बार जिला परिषद, समस्तीपुर विकास की एक नई कृतिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के समुचित विकास के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति, मुखिया जी एवं पंचायत समिति सदस्यों द्वारा चौतरफा विकास चाहती है। सिर्फ जरूरत है सहयोग करने की।आप सभी के सहयोग से और अच्छे मार्गदर्शन में सपनों का एक विकसित एवं आदर्श गाँव बनेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय की मदद से गांव को जिला के पॉर्टल पर लाने का उद्देश्य जिला परिषद का है।इसी परिप्रेक्ष्य में आज कई विकासात्मक योजनाओं का उदघाटन हुआ है। मौके पर जिलापार्षद संजीव कुमार, रंजन कुमार, रिंकू कुमारी, हरे राम सहनी,राजकेश्वर पासवान, सवर्णिमा सिंह,रामदेव राय ,विनोद पासवान,समाजसेवी शिवशंकर राय,पैक्स अध्यक्ष नागमणि,मुखिया खुशबू देवी,अभियंता सत्यपाल सिंह,पप्पू कुमार ,ब्रजेश कुमार चुन्नू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button