बदमाशों ने वीरपुर बाजार मे फायरिंग कर दहशत फैलाया  ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

 

वीरपुर जेटी न्यूज़

वीरपुर बाजार मे बुधवार की रात मे करीब आठ बजे हथियार से लैस बदमाशों ने वीरपुर सुरहा चौक समेत कई जगहों पर फायरिंग किया । इस फायरिंग की घटना कर वीरपुर पुल चौक से वापस लौटने के समय ग्रामीणो ने वीरपुर सुरहा चौक पर तीनों बदमाश को पकड़ लिया । हलांकि दो बदमाश रात्री एवं अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा । ग्रामीणो ने साहस का परिचय देते हुए हथियार से लैस एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । इस संबंध मे वीरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया श्रुति गुप्ता ने वीरपुर थाना मे आवेदन देकर तीन बदमाशो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है ।दर्ज एफआईआर मे मुखिया ने बताया कि बुधवार की रात मे करीब आठ वीरपुर बाजार की तरफ से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशो ने मेरे घर के समीप पहुंचा और उसी समय फायरिंग कर पुल चौक की तरफ भागा पुनः मोटरसाइकिल से वापसी के क्रम मे तीन बदमाश को ग्रामीणो ने पकड़ लिया । वीरपुर थाना के थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि इस मामले मे वीरपुर के ही एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया । लेकिन दो बदमाश अधिक भीड़ एवं रात्री का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा । गिरफ्तार बदमाश की पहचान वीरपुर पश्चिमी पंचायत निवासी संजय राय के पुत्र जीवन गौतम उर्फ फूलना रूप मे की गयी है । गिरफ्तार बदमाश से तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा चार खोखा तथा एक जिन्दा गोली बरामद की गयी है । वहीं दो बदमाश रात्री एवं भीड़ का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है । वही घटना मे प्रयुक्त एक वाईक को भी जप्त किया गया । उन्होने बताया कि शेष बचे हुए बदमाशो की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । ग्रामीणो ने बताया कि वीरपुर बाजार के क ई जगहों पर फायरिंग से व्यवसाइयों एवं ग्रामीणो मे दहशत है । इधर घटना की सूचना मिलते ही गुरूवार की दोपहर मे महागठबंधन की उम्मीदवार अमिता भूषण ने मुखिया श्रुति गुप्ता के आवास पर पहुंच कर ग्रामीणो से मुलाकात कर घटना के संबंध मे विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने कहा कि इस फायरिंग की घटना की निंदा करते हैं ।साथ ही उन्होंने प्रशासन से बदमाशो पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

Website Editor Neha Kumari

Related Articles

Back to top button