पुनसिया बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज

पुनसिया बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज

जेटी न्यूज

प्रीतम कुमार राव

रजौन, बांका : रजौन प्रखंड के पुनसिया बाजार स्थित गिरधारी केसरी के घर में सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे घटी भीषण आगलगी की घटना में करीब तीन लाख मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। आगलगी की घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आगलगी की इस घटना के वक्त घर में कोई व्यक्ति नहीं थे। घर के सदस्य किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह जब घर से धुआं निकलना शुरू हुआ, तब आसपास के लोगों को इसका एहसास हुआ और तब पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की खबर मिलते ही गृह स्वामी सहित घर के सदस्य भी यहां पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इधर इस घटना की खबर मिलने के बाद रजौन के सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने कर्मचारी को भेजकर घटना की पूरी जानकारी ली है। भीषण आगलगी की इस घटना के बाद गिरधारी केसरी व उनके परिजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।पीड़ित परिवार ने रजौन के सीओ को लिखित आवेदन देकर उचित मुआवजे की भी गुहार लगाई है। आगलगी की इस घटना में गोदरेज व गोदरेज में रखे करीब 50,000 नगद, पैनासोनिक वीडियो कैमरा, स्टील कैमरा, फ्रीज, टीवी, ड्रेसिंग टेबुल, पंखा सहित खाने-पीने का सारा सामान कपड़ा आदि जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित परिवार स्टूडियो संचालन का भी काम करता है। फिलहाल यह परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है।

Related Articles

Back to top button