पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर का रेलवे टैक्सी स्टैंड बना रंगबाजो और बदमाशों का अड्डा
पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर का रेलवे टैक्सी स्टैंड बना रंगबाजो और बदमाशों का अड्डा

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर
समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल मुख्यालय स्थित कारखाना गेट के सामने रेलवे टैक्सी स्टैंड के संरक्षण में छीना झपटी और आने जाने वाले यात्रियों के वाहनों को जबरन अवैध वसूली किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। पिछले कई दिनों से लगातार टैक्सी के नाम पर सेंट मेरी स्कूल और रेलवे डीआरएम बिल्डिंग के पास भी अवैध रूप से असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली किए जाने का सनसनी समाचार मामला प्रकाश में आया है। समस्तीपुर रेलवे जंक्शन पर दरभंगा दलसिंहसराय से आने वाले कॉलेज सहायक प्राध्यापकों के साथ भी इस तरह की घटना किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। आज शाम जीकेपीडी कॉलेज के सहायक अध्यापक सीता कुमारी, नीलम कुमारी, ममता कुमारी और नंदकिशोर सिंह ने समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक वा.से मिलकर इस बात की शिकायत की है। टैक्सी स्टैंड में कोई भी कर्मचारी के शरीर पर नाम का प्लेट लिखा नहीं है और न हीं तो ठेकेदार का नाम है। कर्मचारी का जो अपने आप में प्रतीत होता है अपराध कर्मियों की के कही साथ गांठ तो नहीं।



