कुलपति की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक आवासीय कार्यालय में हुई संपन्न
कुलपति की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक आवासीय कार्यालय में हुई संपन्न

जे टी न्यूज़, दरभंगा
आज वित्त समिति की बैठक दिनांक 13 दिसंबर 2021 को कुलपति के आवासीय कार्यालय में हुई। कुलपति की अध्यक्षता में हुई वित्त समिति की आज की बैठक में श्री गोपाल चौधरी, श्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा तथा श्री अरविंद कुमार सिंह के अलावे उप कुलसचिव प्रथम डॉ कामेश्वर पासवान सह प्रभारी कुलसचिव एवं विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी सह वित्तीय परामर्शी उपस्थित थे। कार्यालय सहयोग हेतु वित्त शाखा के शाखा पदाधिकारी डॉ श्री मोहन झा भी उपस्थित थे। आज की बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रस्तावित बजट को आंशिक संशोधनों के साथ वित्त समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। विश्वविद्यालय के लेखा पुस्तिका तैयार करने हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट को दिए गए कार्य आदेश स्वीकृत किया गया। साथ ही दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सलाहकार समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न मदों को वित्त समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। क्रीड़ा समिति की बैठक में लिए गए वित्तीय मामलों का भी अनुमोदन वित्त समिति द्वारा किया गया। 13 जनवरी, 2022 को निर्धारित अधिषद की बैठक में होने वाले खर्च के प्रस्ताव का भी अनुमोदन वित्त समिति द्वारा किया गया। अंत में श्री कैलाश राम, वित्तीय परामर्शी द्वारा सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्त की गई।

