एनयूजेआई के 50 वीं वर्षगांठ व स्वर्णजयंती के अवसर पर रक्सौल में किया कम्बल का वितरण
एनयूजेआई के 50 वीं वर्षगांठ व स्वर्णजयंती के अवसर पर रक्सौल में किया कम्बल का वितरणकोरोना काल मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवी, चिकित्सक व पत्रकार हुए सम्मानित

- जेटी न्यूज
रक्सौल पूर्वी चंपारण:- गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म है। कड़ाके की इस ठंड में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की रक्सौल अनुमंडल इकाई द्वारा सैकड़ों असहाय महिला एवं पुरुषों को कमल देकर एनयूजेआई ने बहुत ही सराहनीय व पुण्य का कार्य किया है। पत्रकारों की इस संगठन की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उक्त बातें कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि व आईसीपी के इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स
(आई )इंडिया बिहार की 50 वीं वर्षगांठ व स्वर्णजयंती के अवसर पर रक्सौल अनुमंडल इकाई द्वारा रविवार को हजारीमल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कम्बल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए रविवार को कही। वही पूर्व नप सभापति व सामाजिक संगठन नटराज सेवा संगम के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अपने लिए तो सभी लोग जीते हैं,

लेकिन दूसरे के लिए जो जीते हैं वही हमेशा समाज में अग्रणी रहते हैं और प्रेरणा के स्रोत बने रहते हैं। उन्होंने गरीब असहायों के बीच किए गए कंबल वितरण कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों, चिकित्सकों एवं पत्रकारों को सम्मानित करना काफी काबिले तारीफ कार्य है। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत तिवारी, हीरो शो रूम रक्सौल के प्रो कलीम अहमद, समाजिक कार्य व कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य के लिये समाजसेवी रणजीत सिंह, डॉक्टर मुराद आलम,समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ,कपड़ा बैंक निदेशिका ज्योति राज गुप्ता, कला व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिये शारदा कला केंद्र की निदेशिका शिखा रंजन व कोरोना काल मे पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये वरीय पत्रकार सोमेश्वर वर्मा,मुनेश राम,डी एन कुशवाहा,नूतन चंद्र त्रिवेदी,दीपक अग्निरथ, नवीन कुमार सिंह,अमित कुमार, रवि रंजन वर्मा तथा संदीप कुमार सहित अन्य लोगों को बैच लगाकर, फूल की माला पहनाकर तथा प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर व मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के रक्सौल अनुमंडल संयोजक पत्रकार बिपिन कुशवाहा व मंच संचालन पत्रकार अमरदीप गुप्ता ने की।इस अवसर पर आगत अतिथियो ने गरीब व असहायों के बीच इस ठंड के मौषम में कम्बल वितरण के लिये संगठन की इस पहल की काफी सराहना की। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक व एनयूजेआई के रक्सौल अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पूरी तरह से पालन किया गया। इस मौके पर पत्रकार राजेश केशरीवाल, पप्पू गिरी,प्रकाश कुमार,विजय कुमार श्रीवास्तव,योगेंद यादव,मुकेश कुमार,संजय कुशवाहा,अशोक यादव ,जितेंद पंडित,कुमार राकेश रंजन,शाहिल कुमार,सुनील कविराज,कुंदन कुमार, उदय कुमार श्रीवास्तव, संदीप कुमार, एम कुमार,दीपक कुमार,विवेक श्रीवास्तव,इरफान आलम,गुड्डू कुमार,विनोद कुमार, हिमांशु कुमार हिमकर, अरमान राज तथा राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

