हड्डी रोग चिकित्सक ने सदर अस्पताल परिसर में संवाद संकलन हेतु आए पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार

जेटी न्यूज संवाददाता जफीरुल हक

बेतिया। बेतिया सदर अस्पताल परिसर में दिनांक 8 अप्रैल 2020 को, दोपहर 1:30 बजे संवाद संकलन हेतु आए पत्रकार के साथ हड्डी रोग चिकित्सक, डॉक्टर निखिल कुमार द्वारा दुर्व्यवहार तरीकों से बर्ताव किया गया, जहां चिकित्सक के बारे में बताया जाता है कि इनका व्यवहार पूर्व में भी कई विवादों में यह अस्पताल के कर्मचारियों के साथ एवं मरीजों के साथ इनका व्यवहार अच्छा नहीं है, तत्कालीन अधीक्षक डॉ अशोक कुमार चौधरी के समय काल में भी मरीजों के द्वारा कई विवादित मामलों में यह जेल भी जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार डॉ निखिल कुमार का सदर अस्पताल में सरकारी नौकरी होते हुए भी ये अपना निजी अस्पताल चलाते हैं। वही इस संदर्भ में जब संवादाता अस्पताल अधीक्षक एवं उपाधीक्षक से डॉक्टर के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर चर्चा हेतु मिलने के लिए गए तो यहां पदाधिकारी गण जांच में निकले हुए थे, जहां इन पदाधिकारी से इस संदर्भ में संवाददाता से बात ना हो सकी, तत्पश्चात संवाददाताओं ने सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा से फोन के माध्यम से संपर्क किया तो सिविल सर्जन ने बताया कि मैं अभी वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में हूं।

वही संवाददाताओं का यह कहना है कि अस्पताल की विधि व्यवस्था सुदृढ़ तरीकों से निरंतर नहीं देखी जा रही है, यहां कूड़े का अंबार, पानी की सही व्यवस्था हेतु न हीं चापाकल, आवारा पशुओं का निरंतर वार्डों में एवं अस्पताल परिसर के आस पास सुबह शाम घूमना, परिसर में लगा रहता है, जिससे मरीजों का उठना बैठना दुश्वार हो रहा है, इस संदर्भ में कई बार अस्पताल पदाधिकारी, व गवर्नमेंट मेडिकल के प्राचार्य से संवाददाताओं ने बात करना चाहा तो कार्यालय के प्रहरी का कहना है कि साहब अभी अभी निकले हैं और कार्यालय खाली देखने को मिलता है न ही यहां अस्पताल पदाधिकारी से बात हो पाती है, और न ही प्राचार्य से, अक्सर किसी ना किसी जांच पड़ताल में निकले रहते हैं। वहीं पत्रकारों का यह कहना है कि लोक स्तंभ के चौथे दर्जे में गिने जाने वाले पत्रकार को आज की स्थिति में प्रतिष्ठित व्यक्तियों का इस तरह से पत्रकारों के साथ अक्सर यह व्यवहार करना, हम लोग के स्तंभ को नीचा गिराना, व धूमिल करने के बराबर अब प्रतीत होने लगा है।

BY:- ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button