रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर उड़ गए बस के परखच्चे
रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर उड़ गए बस के परखच्चे
जे टी न्यूज़

धौरहरा खीरी: ईसानगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत-बस्ती मार्ग पर अदलिशपुर के आगे भरेहटा गाँव के पास धौरहरा से सवारी लेकर जा रही लखीमपुर डिपो की रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गयी ,टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही करीब 6 लोग घायल हो गए ,सूचना पर पहुंचीं पुलिस व राहगीरों की सहायता से घायलों को एम्बुलेन्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सड़क हादसे की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी।

इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी धौरहरा संजय नाथ तिवारी व ईसानगर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी खमरिया घटनास्थल पर मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को धौरहरा से सवारियों को लेकर जा रही लखीमपुर डिपो की रोडवेज बस यूपी 31 टी 4456 ईसानगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर अदलिशपुर के आगे भरेहटा गाँव के पास लखीमपुर की ओर से आ रही ट्रक संख्या यूपी 19 टी 2187 से जोरदार टक्कर हो गयी भीषण हादसे में बस चालक भारचंद मिश्रा पुत्र रमेश मिश्रा निवासी हरगांव जनपद सीतापुर व बस के यात्री जमाल (35)पुत्र छोट्टा निवासी सिसैया थाना धौरहरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही अवसाफ 32 निवासी कांधला जनपद शामली,सिराजुल 25 निवासी रुद्रपुर उत्तराखंड,परिचालक नायब 30 मैनपुरी का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई वही प्रभात शुक्ला 22 पुत्री अश्वनी शुक्ला निवासी धौरहरा,अश्व कुमार 42 पुत्र भाजन निवासी चंदन चौकी सहित एक महिला व पुरुष अज्ञात घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया भेजा जहां गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया वही मृतकों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया। घायलों का जिनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह,क्षेत्राधिकारी धौरहरा संजय नाथ तिवारी,ईसानगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय,चौकी प्रभारी खमरिया मौजूद रहे हैं।
