माकपा ने बेतिया में गुजरात के मुख्यमंत्री का पुतला फुंका

माकपा ने बेतिया में गुजरात के मुख्यमंत्री का पुतला फुंका
जे टी न्यूज़

बेतिया: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चंपारण जिला कमेटी ने आज गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल का पुतला दहन किया । छठ व्रत के दिन 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी में गुजरात सरकार की नाकामियों के चलते निर्माणधीन पुल को चालू कर दिया । करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे इस पुल को बिना इंजीनियर तथा तकनीकी संस्थाओं की स्वीकृति के पूर्ण यातायात के लिए चालू कर दिया गया । जिसमें अबतक 150 से ज्यादा लोगों के डूबने से मृत्यु हो गई और अभी भी एनडीआरएफ के द्वारा लाशों की खोजबीन जारी है । सैकड़ों की संख्या में अस्पताल में लोग जीवन और मौत से जूझ रहे हैं । ऐसी नाजुक घड़ी में हमारे देश के प्रधानमंत्री घटना के दिन गुजरात में कपड़े बदल बदल चुनावी शिलान्यास करने में लगे रहे ।लेकिन घटना स्थल पर नहीं पहुंच सके । लोगों के प्रतिक्रिया और आक्रोश से भयभीत हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे दिन घटनास्थल पर पहुंचे । यह निश्चित रूप से संवेदनहीनता है ।


हम पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की तरफ से गुजरात सरकार की संवेदनहीन कारवाई का तीव्र विरोध करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल का पुतला जलाते हुए यह मांग करते हैं कि गुजरात के संवेदनहीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल अविलंब इस्तीफा दे । आज के पुतला दहन कार्यक्रम में माकपा के बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव , पश्चिम चंपारण जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , जिला कमिटी सदस्य शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल, उमेश यादव तथा बेतिया लोकल कमेटी के सचिव सुशील श्रीवास्तव सहित मनौवर अंसारी , राधेश्याम , सदरे आलम, आस महमद आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button