एसडीपीओ ने की पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्टी
एसडीपीओ ने की पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्टी
जेटी न्यूज/मधुबन

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी द्वारा अनुमंडलीय अपराध गोष्टी का बैठक अपने कक्ष में आयोजन किया गया। बैठक में सदर अनुमंडल के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक तथा सभी थानाध्यक्ष भाग लिये। आयोजित बैठक में निम्नवत दिशा निर्देश एसडीपीओ मधुबनी राजीव कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश करते हुए कहा की जिले में क्राइम और लूट शराब माफियाओं पर सतत रूप से रात्री गश्ती रोको टोको के अभियान जारी रखें। कहा शराब माफिओं पर नकेल कसने के लिए थानाक्षेत्र में आसूचना संकलन करते हुए रेड छापामारी करें। और हत्या लूट हत्या / लूट / डकैती / बलात्कार / पोक्सो एक्ट के अभियुक्तों को बजा टीम / क्यू०आर०टी० का सहयोग लेकर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया। भूमि विवाद के संबंध में आवेदन प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई / निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

> अनु०जाति/जन जाति से संबंधित लंबित कांडों में थानाध्यक्षों को स्वयं रूची लेकर कांड का निष्पादन 60 दिनो के अंदर करने का निर्देश दिया गया। > गुंडा परेड मासिक रूप से निश्चित रूप से चौकीदार परेड कराने का निर्देश दिया गया।वर्तमान माह में प्रतिवेदित कांड से ढाई गुणा कांडों का निष्पादन करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को एंव अंचल पुलिस निरीक्षक को निर्देशित किया गया।



