*ट्रेन से गिरकर बीपीआरओ गंभीर रूप से जख्मी,बेहतर ईलाज़ के लिए पटना रेफर!*

*ट्रेन से गिरकर बीपीआरओ गंभीर रूप से जख्मी,बेहतर ईलाज़ के लिए पटना रेफर!*


अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर ! संजय कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दलसिंहसराय, के पद पर कार्यरत थे शनिवार को वो ट्रेन से मुजफ्फरपुर से दलसिंहसराय जा रहे थे, समस्तीपुर के भोला टाकीज़ 53/A गुमटी पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुँची दयाल 112की पुलिस ने घायल को अपने वाहन में उठाकर सदर अस्पताल में ईलाज़ के लिए भर्ती कराया है जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें आईजीएमएस पटना रेफर किया गया है !

Related Articles

Back to top button