सीपीआईएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभूतिपुर में संपन्न
सीपीआईएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभूतिपुर में संपन्न
जे टी न्यूज

समस्तीपुर: सीपीआईएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभूतिपुर के उच्च विद्यालय मिश्रौलिया मैं संपन्न हुई l इस अवसर पर सांस्कृतिक मोर्चा की उजियारपुर इकाई के द्वारा जनवादी गीत एवं मेरा भारत महान और फर्क कहां नाटक भी प्रस्तुत किया गया l इस अवसर पर भारतीय संविधान सांप्रदायिक फासीवाद के बढ़ते खतरे विषय पर सेमिनार को संबोधित करते हुए सीपीआईएम केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉमरेड बादल सरोज ने कहा कि वाकई भारतीय संविधान ही ऐसी पहली किताब लिखी गई जिसमें सबको समानता का अधिकार दिया गया देश किसी एक धर्म के आधार पर नहीं चल सकता देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई तमाम तरह के धर्म को मानने वाले लोगों की एकता से बनता है जिस तरीके से मोदी की सरकार धार्मिक एजेंडा का इस्तेमाल कर देश के अंदर अपना हुकूमत बरकरार रखना चाहती है हमारा देश विविधताओं में एकता का देश है राष्ट्रवाद के नाम पर देश के अंदर सांप्रदायिक वातावरण बनाने की कोशिश आर एस एस एवं उसका अनुषांगिक संगठन कर रही है l आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से वजीफा लेकर अपना काम करने वाले लोग आज महिमामंडित किए जा रहे हैं अंग्रेजों से बार बार माफीनामा मांगने वाले सावरकर को वीर सावरकर कहकर विभूषित करने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है यह लोग गांधी की मूर्ति पर माला भी चढाते हैं और गोडसे की मंदिर भी बनाते हैं दूसरी ओर महिला विरोधी इनकी मानसिकता है जिसका उदाहरण देश के अंदर महिला पहलवानों का आंदोलन जिस महिला पहलवानों ने संघर्ष करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती लड़ कर मेडल हासिल किया और देश का नाम रोशन किया वैसे बहादुर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण करने वाला भाजपा का सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो रही है हिंदुस्तान के कानून का सरासर उल्लंघन इनके द्वारा किया जा रहा है देश की जनता इनसे सवाल कर रही है और हमारे प्रधानमंत्री मुंह बंद किए हुए हैं मौन व्रत धारण किए हुए इस पर कोई भी टिप्पणी करना वह मुनासिब नहीं समझते यह उनकी महिला विरोधी मानसिकता का परिचायक है हमारा संविधान महिलाओं को भी समानता का अधिकार देता है हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है इसका सम्मान होना चाहिए लेकिन इनके इज्जत आबरू के साथ खिलवाड़ करने वाले तथाकथित भाजपा नेता खुलेआम घूम रहे हैं हर देशभक्त नागरिक का देश के संविधान की रक्षा करना उनका नैतिक कर्तव्य है l लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा करना तथा इस पर सांप्रदायिक हमले का विरोध सीपीआईएम ने जबरदस्त तरीके से किया है एवं यह लड़ाई जारी रहेगी l संविधान को खत्म कर मनुस्मृति के सिद्धांतों के आधार पर देश को चलाने की समझ r.s.s. की रही है यह लोग शपथ तो संविधान का लेते हैं लेकिन काम ठीक उल्टा करते हैं जनता ने इनका हिसाब किताब करना शुरू कर दिया है और आगामी 2024 के चुनाव में जनता इनका बोरिया बिस्तर बांध के दिल्ली की सत्ता से विदाई करेगी l

प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शिक्षक बादल सरोज ने मार्क्सवादी दर्शन संप्रदायिक ध्रुवीकरण की भाजपा की कार्य नीति एवं वर्तमान चुनौतीपूर्ण दौड़ में पार्टी की कार्यनीति के संदर्भ में विस्तार पूर्वक प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने का काम किया l अजीत सरकार की शहादत दिवस दिवस पर इन के सम्मान में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया l अध्यक्षता जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने किया एवं संचालन मुजफ्फर इमाम ने किया । स्वागत समिति के सचिव महेश कुमार अध्यक्ष राम पुनीत वर्मा विष्णु देव सिंह कोषाध्यक्ष रामाश्रय सिंह रामाशंकर प्रसाद विनोद कुमार जाग वाली राय बबलू कुमार विश्वनाथ महतो रामकुमार सिंह अनिल कुमार लालबाबू सिंह आदि ने कार्यक्रम की सफलता में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया l


