दो वर्षीय बीएड में नामांकन की आखिरी तिथि का आखिरी दिन
दो वर्षीय बीएड में नामांकन की आखिरी तिथि का आखिरी दिन
जे टी न्यूज

दरभंगा: दो वर्षीय बीएड में नामांकन की आखिरी तिथि आज
दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में तीन चरणों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बचे हुए 6033 रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए सीईटी-बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण एवं पंजीकृत अभ्यर्थियों को विशेष स्पॉट राउंड के तहत दिनांक 22.06.2023 से 26.06.2023 तक मौका दिया है। तीन चरणों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य भर के 343 बीएड महाविद्यालयों/संस्थानों की 37400 सीटों के विरुद्ध 31367 सीटों पर अर्थात् 83.87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है।
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि विशेष स्पॉट राउंड के तहत नामांकन की आखिरी तिथि 26.06.2023 है। इसमें अब किसी तरह के परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है। अभ्यर्थी तय समय पर ही अपना नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लें। सीईटी-बीएड-2023 में सफल और पंजीकृत अभ्यर्थी महाविद्यालयों/संस्थानों में बचे हुए रिक्त सीटों पर अपना नामांकन करा सकते हैं। दिनांक 21.06.2023 को आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर महाविद्यालयों/संस्थानों में बचे हुए रिक्त सीटों की सूची अपलोड कर दी गई है। सूची देखकर अभ्यर्थी अपने पसंद के अनुसार, महाविद्यालय/संस्थान में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
प्रो. मेहता ने कहा कि सभी महाविद्यालयों/संस्थानों को रिक्त सीटों पर उपरोक्त समय तालिका के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इस दौरान अभ्यर्थियों व महाविद्यालयों/संस्थानों के पदाधिकारी व कर्मचारियों को नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में कोई परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही कहा कि सभी महाविद्यालयों/संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि नामांकित छात्रों का वर्गारंभ पूर्व सूचना के अनुसार दिनांक 01.07.2023 से अवश्य कर दें।


