सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
जे टी न्यूज

सुपौल :कौशल कुमार, जिला पदाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में जिला परिवह न पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता (NHAI, RCD एवं RWD) तथा स्थानीय नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस बैठक के मुख्य निर्णय निम्नवत् है :यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध थाना स्तर पर सघन जाँच अभियान चलाया जाय। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने हेतु उच्च विद्यालयों को चिन्हित करते हुए जागरूकता अभियात चलाया जाय। दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता करने यथा अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को गुड समेरिटन के रूप में चिन्हित कर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्मानित किया जाय।एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटा में प्रत्येक दुर्घटना की समेकित विवरणी को निश्चित रूप से दर्ज किया जाय और इससे संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षित कराया जाय। दुर्घटना में मृत्यू की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निदेश दिया गया। संबंधित सड़कों के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि Black Spot के रूप में चिन्हित स्थलों पर सुधारात्मक उपाय किया जाय।

Related Articles

Back to top button